भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही करने के लिए स्थापित की गई ई.डी. के ही अधिकारी भ्रष्टाचारी हैं, इससे ध्यान में आता है, कि सभी जांच एजेंसियां भ्रष्टाचार में डूबी हैं ! यह स्थिति केवल हिंदू राष्ट्र में ही बदल सकती है !
कर्णावती (गुजरात) – केंद्रीय जांच एजेंसी के घूसखोरी निवारण विभाग ने प्रवर्तन निदेशालय (ई.डी.) के २ अधिकारियों को ५ लाख रुपयों की घूस लेते हुए हिरासत में लिया । यहां ई.डी. के कार्यालय में उप संचालक पूरन काम सिंह और सहायक संचालक भुवनेश कुमार को एक व्यापारी से घूस लेते समय पकडा गया । सिंह और कुमार ने ७५ लाख की रिश्वत मांगी थी । बाद में यह मामला ५ लाख रुपयों पर तय हुआ ।
2 ED officials arrested by CBI for bribery in Gujarat#ED #CBI #Gujarathttps://t.co/WYWqv0tRwU
— Zee News English (@ZeeNewsEnglish) July 2, 2021