मानसिक रोग से पीडित व्यक्ति द्वारा की गई शिकायत !
‘भूत नहीं होते’, भारत में बुद्धिजीवीयों का कहना है । विदेशों में इस विषय पर हजारों शोध स्थल हैं, किंतु बुद्धिजीवी इस विषय पर शोध करने का प्रयत्न भी नहीं करते ; ध्यान रहे ! |
कर्णावती (गुजरात) – पुलिस ने राज्य के पंचमहल में, वरसंग बारिया नाम के एक व्यक्ति ने जांभूघोदा थाने में दो भूतों के विरुद्ध शिकायत करने के उपरांत, प्रकरण पंजीकृत किया है । बारिया ने शिकायत में कहा, कि खेत में काम करने के दौरान भूतों का एक गिरोह उसके पास आया और उनमें से दो ने उसे जान से मारने की धमकी दी । पुलिस की जांच में पाया गया कि बारिया मानसिक रूप से बीमार है । परिजनों ने बताया, कि उसका उपचार चल रहा है । (आध्यात्मिक कारणों से मानसिक रोग होने की अधिक संभावना होती है । ऐसे लोगों के ठीक होने की संभावना अधिक होती है, यदि उनका मानसोपचार के साथ-साथ आध्यात्मिक उपचार किया जाए ; क्या बुद्धिवादी यह समझने का प्रयत्न करेंगे ? – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
#Gujarat police files case against two 'ghosts'.https://t.co/fwXxj9GmlK
— TIMES NOW (@TimesNow) June 29, 2021