भारत का पहला स्वदेशी विमानवाहक पोत जुलाई  २०२२  में कार्यान्वित  होगा ! – रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

कोचीन (केरल) – भारत का पहला स्वदेशी विमानवाहक पोत अगले वर्ष  जुलाई मास में कार्यान्वित  होगा , एेसी जानकारी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यहां दी । सिंह ने कोचीन बंदरगाह के समीप  एर्नाकुलम का दौरा करने के उपरांत  युद्धपोत का निरीक्षण किया ।

इस समय सिंह ने कहा, “यह भारत के लिए गर्व की बाता है और ‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में एक सराहनीय कदम है ।”  अगले वर्ष  भारत  की स्वतंत्रता  के  ७५ वर्ष पूर्ण  हो रहे हैं, तब यह युद्धपोत बनना महत्त्वपूर्ण बात है । इस युद्धपोत की  मारक क्षमता भी बडी है एवं वह विविधतायुक्त है । इससे भारत की रक्षा क्षमता में वृद्धि होगी । देश की समुद्री सीमाओं की रक्षा के लिए युद्धपोत सदैव तैयार रहेगा ।