जिहादी आतंकवादी हाफिज सईद के घर के बाहर पाक सेना द्वारा बम विस्फोट करने की संभावना

लाहोर (पाकिस्तान) – यहां के जौहर टाऊन के अकबर चौराहे पर स्थित जिहादी आतंकवादी हाफिज सईद के घर के बाहर ३ दिन पहले हुआ बम विस्फोट पाक सेना द्वारा किए जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है । इस विस्फोट में ४ लोग मृत हुए, तो १४ लोग घायल हुए थे ।

मई माह के तीसरे सप्ताह में पाकिस्तानी सेना, आई.एस.आई. और जिहादी आतंकवादी संघठनों के प्रमुखों की पाकव्याप्त काश्मीर में बैठक हुई थी । इस बैठक में लष्कर-ए-तोयबा के कुछ नेताओं से पूछा गया कि ‘काश्मीर में आतंकवादियों की घुसपैठ क्यों कम हुई ? पिछले डेढ वर्ष में काश्मीर में कोई बडे़ आक्रमण क्यों नहीं किए गए ?,’ ऐसे प्रश्न पाक सेना के अधिकारियों की ओर से पूछे गए । इसका उत्तर देते हुए नेताओं ने आर्थिक परेशानी होने का कारण बताया । इसपर पाक सेना के अधिकारी और इन नेताओं में विवाद हो गया । ‘झूठे कारण न देते हुए काश्मीर में घुसपैठ कैसे कर सकते हैं ? इस संबंध में जानकारी देनी चाहिए’, ऐसा सेना के अधिकारियों ने उन्हें कहा । इस विवाद के कुछ दिनों बाद पाक सेना की ओर से ‘ऑपरेशन ताशकीर-ए-जबल’ चालू किया गया । डोंगराल क्षेत्र में युद्धाभ्यास के नाम पर यह ‘ऑपरेशन’ चालू किया गया । इस माध्यम से पाक सेना ने हाफीज सईद को सबक सिखाने के लिए उसके घर के बाहर विस्फोट किया, ऐसा कहा जा रहा है ।