|
भाग्यनगर (तेलंगाना) – तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने कामारेड्डी में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि दलित समुदाय के लोग यदि ईसाई पंथ का स्वीकार कर रहे हैं, तो उसके लिए हमें स्वयं को ही दोषी मानना चाहिए । हम उन्हें संरक्षण देने में अल्प पडते हैं । जब ये लोग धर्मांतरण करते हैं, तब उन्हें अपेक्षित सम्मान दिया जाता है, जिन दलितों को हम नहीं दे पाते । (धर्मांतरण करते समय दिया जानेवाला सम्मान केवल नाटकीय होता है । धर्मांतरण करने के पश्चात उन्हें तुच्छ माना जाता है, यह राव क्यों नहीं बताते ? साथ ही दलितों के लिए अलग चर्च होता है । उच्चवर्णीय ईसाई उनमें घुल-मिल नहीं जाते, इसपर श्री. राव मौन धारण कर रहे हैं, इसे ध्यान में लीजिए ! – संपादक) मैं स्वयं हिन्दू हूं; परंतु दलितों को आज भी निर्धनता के साथ अन्य भी अनेक संकटों का सामना करना पड रहा है, इसे देखकर मुझे बहुत दुख होता है ।
While Telangana CM claims Dalits who convert to Christianity get ‘respect they were denied’, the ground reality is different. Here is howhttps://t.co/1qidf03Iao
— OpIndia.com (@OpIndia_com) June 24, 2021
राव ने आगे कहा कि हमारे देश के प्रत्येक व्यक्ति को प्रधानता लेकर निर्धनों और दलितों की सहायता कर उन्हें निर्धनता से बाहर निकालने के लिए प्रयास करने चाहिएं ।