विश्व के १३८ देशों ने पिछले ६ वर्षों में अवैध ढंग से रहने वाले ८ लाख से अधिक पाकिस्तानी नागरिकों को बाहर निकाला !

बांगलादेशी और रोहिंग्या घूसखोरों को भारत कब निकालेगा ?

इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – अवैध ढंग से प्रवेश करना, कागजपत्रों में बदलाव करना, काम करने का वीजा समाप्त हो जाने पर भी वापस न जाना आदि कारणों से विश्व के १३८ देशों से पाकिस्तानी नागरिकों को देश से निकालने की घटना वर्ष २०१५ से बडे स्तर पर हुई है । लगभग २८३ पाकिस्तानी नागरिकों को प्रतिदिन निकाले जाने की जानकारी सामने आई है । इस १३८ देशों में वर्ष २०१५ से अभीतक कुल ८ लाख १८ सहस्र ८७७ पाक नागरिकों को निकाला गया है । ‘इस प्रकार बाहर निकाले जाने के लिए विदेश में पाकिस्तानी दूतावास की निष्क्रियता भी उत्तरदायी है’, ऐसा कहा जा रहा है । ‘फेडरल इन्वेस्टिंगेशन एजेन्सी’ ने बताया कि, पाक के दूतावास ने उनके नागरिकों की सहायता नहीं की, इस कारण उन्हें बाहर निकाला गया ।

१. बाहर निकाले गए पाक नागरिकों में ७२ प्रतिशत नागरिक सौदी अरेबिया, ओमान, संयुक्त अरब अमिरात, कतर, बहरीन, ईरान और तुर्की, इन इस्लामी देशों से हैं । उसमें से भी ५२ प्रतिशत नागरिकों को सौदी अरेबिया से निकाला गया है । यह संख्या ३ लाख २१ सहस्र ५९० है ।

२. अमेरिका और ब्रिटेन से भी सहस्रों पाकिस्तानियों को निकाला गया है । ब्रिटेन ने ८ सहस्र पाक नागरिकों को घर भेजा है ।