पुडुकोट्टई (तामिलनाडु) में अज्ञातों द्वारा प्राचीन शिवलिंग और भगवान शिव की मूर्ति तोडी गई

राज्य में द्रमुक की सरकार आने से हिंदू धर्म के ऊपर हमलों में बढोतरी ! 

द्रविड स्वयं को हिंदुओं से अलग समझने और द्रमुक पार्टी हिंदू विरोधी होने से ऐसी घटनाएं होती हैं, यह आश्चर्य की बात नहीं है । भारत धर्मनिरपेक्ष देश है, तो भी हिंदुओं के अतिरिक्त अन्य धर्मों को मानने वाले धर्मनिरपेक्षता का पालन नहीं करते हैं और जन्म हिंदुओं में से बडी संख्या मे हिंदू स्वयं को आधुनिकतावादी समझते हैं । इस कारण हिंदू धर्म की रक्षा नहीं होती है, यह हिंदुओं के लिए लज्जास्पद ! यह स्थिति हिंदू राष्ट्र की स्थापना होने के बाद ही बदल सकती है !

कीझनांचुर गांव में प्राचीन कैलाशनाथ मंदिर के शिवलिंग और भगवान शिव की मूर्ति को अज्ञातों द्वारा तोडा गया

पुडुकोट्टई (तामिलनाडु) – यहां के कीझनांचुर गांव में प्राचीन कैलाशनाथ मंदिर के शिवलिंग और भगवान शिव की मूर्ति को अज्ञातों द्वारा तोडा गया । शिवलिंग के दो टुकडे कर दिए गए, और शिव की मूर्ति का सिर तोड़ दिया गया है । यह मंदिर चोल राजा के काल में बनाया गया है । इस मंदिर में श्री गणेश, पार्वतीदेवी, भगवान मुरूगन, भगवान श्रीकृष्ण और नंदी की मूर्तियां हैं । इस मंदिर का दरवाजा हमेशा खुला रखा जाता है । इस कारण अज्ञात लोगों ने इसका गलत लाभ उठाया, ऐसा कहा जा रहा है । राज्य में जब से द्रविड मुन्नेत्र कळघम् (द्रविड प्रगति संघ) पार्टी की सरकार आई है तब से राज्य में हिंदुओंओं के मंदिरों पर और धर्म पर आघात हो रहे हैं, ऐसा हिंदुओं की ओर से कहा जा रहा है ।