धन बल एवं राजनीतिक प्रभाव के कारण बलात्‍कार का आरोपी पूर्व बिशप फ्रैंको मुलक्‍कल बच रहा था कानूनी कार्यवाही से !

  • कर्नाटक उच्‍च न्‍यायालय के पूर्व न्‍यायाधीश माइकिल फ्रान्‍सिस सालढाणा का आरोप !

  • ६० सहस्र ननों द्वारा आवाज उठाने पर भी मुलक्‍कल के विरुद्ध कार्यवाही नहीं !

  • इससे देश में अपराधियों को कौन संरक्षण दे रहे हैं, यह ध्‍यान में आता है !
  • हिन्‍दुओं के संतों पर लगाए जानेवाले झूठे आरोपों के आधार पर उनके विरुद्ध कार्यवाही के लिए आकाश पाताल एक करनेवाले धर्मनिरपेक्षतावादी और आधुनिकतावादी अब पादरियों के इस कृत्‍य के संदर्भ में क्‍यों कुछ नहीं बोलते ?

 

बेंगलूरु (कर्नाटक) – ‘कर्नाटक उच्‍च न्‍यायालय के पूर्व न्‍यायाधीश माइकिल फ्रान्‍सिस सालढाणा ने यह दावा किया है कि बलात्‍कार का आरोपी पूर्व बिशप फ्रैंको मुलक्‍कल धन बल और राजनीतिक प्रभाव के कारण कानूनी कार्यवाही से बच रहा था ।’ एक समाचार वाहिनी के साथ हुई भेंटवार्ता में वे ऐसा बोल रहे थे ।
सालढाणा ने आगे कहा कि ‘एक सर्वेक्षण से यह बात सामने आई है कि अकेले केरल की अनुमानित ६० सहस्र ननों द्वारा यौन शोषण के विरुद्ध आवाज उठाए जाने के उपरांत भी मुलक्‍कल के विरुद्ध कार्यवाही नहीं हुई है । ननों की यह मांग है कि ऐसे अपराधियों को तत्‍काल दंडित किया जाना चाहिए । (२०.६.२०२१)