नई देहली – केंद्र सरकार शीघ्र ही पेट्रोल और डीजल के विकल्प के रूप में इथेनॉल र्इंधन तेल बाजार में लानेवाली है । इस तेल का मूल्य ६० से ६२ रुपए प्रति लीटर होगा । इसके लिए वाहनों में ‘फ्लेक्स फ्यूल’ वाले इंजन होने अनिवार्य हैं । इसके लिए केंद्र सरकार वाहन उद्योग निर्मिती प्रतिष्ठानों को ऐसे इंजनवाले वाहनों का निर्माण करना अनिवार्य करनेवाली है । इस बात की जानकारी सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दी है।
नितिन गडकरी ने कहा, “मैंने केवल पेट्रोल इंजन ही नहीं; अपितु फ्लेक्स-फ्यूल इंजन भी विकसित करने का आदेश दिया है ।’’ फलस्वरूप , ग्राहकों के पास अब २ विकल्प होंगे । इसलिए एक तो १०० प्रतिशत खनिज तेल का अथवा १०० प्रतिशत इथेनॉल का उपयोग किया जा सकता है । ब्राजील, केनडा और अमेरिका में वाहन निर्माता फ्लेक्स ईंधन इंजन विकसित कर चुके हैं । इन देशों में उपभोक्ताओं को १०० प्रतिशत पेट्रोल अथवा १०० प्रतिशत बायो-इथेनॉल का विकल्प दिया जा रहा है ।