गुजरात की साबरमती नदी में दिखाई दिए कोरोना के विषाणु  !

साबरमती नदी

कर्णावती (गुजरात) – यहां की साबरमती नदी सहित कांगरिया एवं चांदोला सरोवरों के पानी के नमूनों में कोरोना के विषाणु दिखाई दिए हैं । इसके अतिरिक्त, आसाम के गुवाहाटी में नदियों के पानी के नमूनों की जांचकी गई । उसमें से भारू नदी से लिए गए नमूने में कोरोना विषाणु पाया गया । नदियों से लिए गए नमूनों में विषाणु का अस्तित्व  बहुत अधिक मात्रा में पाया गया । देश की आठ संस्थाओं ने नदी के पानी में कोरोना विषाणु के संक्रमण पर शोध किया ।

गुजरात के गांधीनगर स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के पृथ्वी विज्ञान विभाग के मनीष कुमार ने कहा कि अभी तक कोरोना विषाणु केवलअपशिष्ट पानी के नालों में ही जीवित पाया गया था; परंतु, अब नदी के पानी के नमूनों की जांच में कोरोना के विषाणु पाए गए । कर्णावती में सबसे अधिक संख्या में मैले पानी को साफ/स्वच्छ करने की परियोजनाएं हैं, परंतु गुवाहाटी में ऐसी एक भी परियोजना नहीं है । दोनों स्थलों के पानी में कोरोना के विषाणु पाए गए । इससे यह बात सामने आई है कि ‘कोरोना विषाणु नदी के स्वच्छ  पानी में भी जीवित रह सकता है ।’