सी.बी.एस.ई. बोर्ड की १० वीं परिक्षा का २० जुलाई, तो १२ वीं का ३१ जुलाई को परिणाम निकलेगा !

नई दिल्ली – १० वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम २० जुलाई, तो १२ वीं की परीक्षा का परिणाम ३१ जुलाई के दिन घोषित किया जाएगा, ऐसी घोषणा सी.बी.एस.ई. बोर्ड ने की है ।

१. बोर्ड ने १७ जून के दिन १२ वीं के विद्यार्थियों का मूल्यमापन का फार्मूला उच्चतम न्यायालय के सामने प्रस्तुत किया । ४०:३०:३० इस फार्मूले के अनुसार अब १२ वीं के विद्यार्थियों का मूल्यांकन होने वाला है । इसमें ३ प्रकार के अंकों पर विचार किया जाएगा ।

२. १० वीं कक्षा के छात्रों के प्रदर्शन के आधार पर ३० प्रतिशत अंक दिए जाने वाले हैं । उसमें सबसे अधिक अंक पाए हुए ३ विषयों का समावेश किया जाएगा । इसके बाद ३० प्रतिशत अंक ११ वीं की अंतिम परीक्षा में किए प्रदर्शन पर आधारित होंगे और शेष ४० प्रतिशत अंक  १२ वीं कक्षा की परीक्षण परीक्षा, सत्र परीक्षा और प्रारंभिक परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर दिये जाएंगे ।