|
नई दिल्ली – टी.वी. अभिनेता पर्ल पुरी को अवयस्क लडकी का बलात्कार करने के मामले में पॉक्सो कानून के अंतर्गत हिरासत में लिया गया था । उसे १४ दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था । अब उसे जमानत पर छोड़ दिया गया है । वसई सत्र न्यायालय द्वारा पुरी को जमानत दिए जाने के कारण पूज्यपाद संतश्री आसाराम बापू के भक्तों ने इस विरोध में सोशल मीडिया पर आक्रोश व्यक्त किया है । ‘पर्ल को हिरासत में लेने के केवल ११ दिन के अंदर जमानत कैसे मिली ?’, ऐसा प्रश्न उन्होंने पूछा है ।
सध्या हा विषय सोशल मीडियावर ट्रेडिंग होताना दिसतो आहे.https://t.co/Got8NJT7jV #asarambapu #AsaramJi #Actor_Ko_Bel_Saint_Ko_Jail #pearlpuri #PearlVPuriArrested #entertainment
— sakalmedia (@SakalMediaNews) June 16, 2021
१. पूज्यपाद संतश्री आसाराम बापू के भक्तों का आरोप है कि, आसाराम बापू पर भी अवयस्क लड़की का बलात्कार करने का आरोप है । उन्हे भी पॉक्सो कानून के अंतर्गत हिरासत में लिया गया था । यदि इस मामले में जमानत हो सकती है, तो बापू को क्यों नहीं ? यह पक्षपात है ।
२. सोशल मीडिया के एक प्रयोगकर्ता ने ट्वीट करते हुए कहा है कि, अभिनेता पर्ल पुरी को जमानत मिलती है बल्कि जहां भारत को संतों की भूमि कहा जाता है, वहां उसी पॉक्सो कानून के अंतर्गत आसाराम बापू को जमानत नहीं मिलती ।