नई दिल्ली – अफगानिस्तान जाकर जिहादी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट में सहभागी ४ भारतीय महिलाओं को भारत लौटने की अनुमति नहीं दी जाएगी । एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है । एक अंग्रेजी समाचार पत्र ने इस संदर्भ में समाचार प्रकाशित किया है । ये महिलाएं आजकल अफगानिस्तान के कारागार में बंद हैं । उनके पति यहां के अलग-अलग आक्रमणों में मारे गए थे । दिसंबर २०१९ में इन महिलाओं ने आत्मसमर्पण किया था । सोनिया सैबेस्टियन उपाख्य आएशश, मेरिन जेकब उपाख्य मरियम, निमिषा उपाख्य फातिमा ईसा और रफाएला उनके नाम हैं ।
India not to allow return of four Kerala-based women who had joined Islamic State, at least 3 of them are converts: Detailshttps://t.co/qWUtxpgnTQ
— OpIndia.com (@OpIndia_com) June 12, 2021
अफगानिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा संचालनालय के प्रमुख अहमद जिया सरज ने इससे पूर्व यह बताया था, कि १३ देशों के इस्लामिक स्टेट के ४०८ आतंकी अफगानिस्तान के कारागार में बंद हैं । उनमें ४ भारतीय, १६ चीनी, २९९ पाकिस्तानी, २ बांग्लादेशी, २ मालदीव के और अन्य अंतर्भूत हैं ।