तेल अविव (इस्रायल) – इस्रायल सुरक्षा बलों के सैनिकों द्वारा की गई गोलीबारी में फिलिस्तीन के २ सुरक्षा अधिकारी मारे गए हैं । इस्रायल के नियंत्रण वाले वेस्ट बैंक के जेनिन शहर में हुई लडाई में यह अधिकारी मारे जाने की जानकारी फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी । मारे गए अधिकारी फिलिस्तीन सेना के गुप्तचर विभाग के सदस्य हैं यह सामने आया है । इस्रायल की सेना ने इस घटना पर अभी तक कोई भी प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है । इस घटना के कारण इस्रायल और फिलिस्तीन के बीच हुआ सीज़ फायर टूटने का डर व्यक्त किया जा रहा है ।
Palestinian security officers killed during Israeli raid in West Bank https://t.co/P3Sb2Ck4WL
— BBC News (World) (@BBCWorld) June 10, 2021