महाकुंभपर्व के विषय में पाकिस्तानसहित इस्लामी देशों में बडी उत्सुकता !

प्रयागराज – महाकुंभपर्व के विषय में पाकिस्तानसहित इस्लामी देशों में बडी उत्सुकता है, ऐसा कुछ दिन पूर्व दिखाई दिया है । पाकिस्तान में गूगल पर महाकुंभ के संबंध में बडी मात्रा में जानकारी खोजी जा रही थी, यह स्पष्ट हुआ है । पाकिस्तान के पश्चात कतार, संयुक्त अरब अमिरात एवं बहरीन जैसे देशों में भी महाकुंभ के विषय में बडी रुचि दिखाई दे रही है ।

प्रयागराज में महाकुंभपर्व का आरंभ हुआ है तथा देश-विदेश के श्रद्धालु बडी संख्या में इसमें सम्मिलित हो रहे हैं । ब्राजील, जर्मनी, जापान, इंग्लैंड, अमेरिका, स्पेन जैसे देशों से श्रद्धालु प्रयागराज आ रहे हैं । इस महाकुंभ में अंतरराष्ट्रीय श्रद्धालुओं की बढती संख्या सनातन संस्कृति तथा भारतीय आध्यात्मिक परंपराओं की विश्वस्तर पर बढती लोकप्रियता दर्शाती है ।