नई दिल्ली – मुझे पता चला है कि, लद्दाख में जिस स्थान पर संघर्ष हुआ, वहां से केवल भारतीय सेना पीछे हटी है; लेकिन चीन की सेना वहां से आगे बढी है, ऐसा दावा भाजपा सांसद डॉ. सुब्रह्मण्यम् स्वामी ने ट्वीट करके किया है ।
Dr.@Swamy39 ji,
India, China yet to resolve border troubles a year after clashes https://t.co/omyV0ONuCw— 🇮🇳 Gurudath Shetty Karkala 🇮🇳 (@GurudathShettyK) June 11, 2021
डॉ. सुब्रह्मण्यम् स्वामी को ‘मेन्शन’ (उद्देशित करते हुए) करते हुए एक ट्विटर प्रयोग करने वाले ने कहा है, ‘लद्दाख में संघर्ष के एक वर्ष उपरांत भारत और चीन के बीच संघर्ष कम होना चाहिए था ।’ साथ ही इस प्रयोगकर्ता ने एक रिपोर्ट प्रस्तुत कर इसमें भारत और चीन के बीच की स्थिति अभी भी तनाव पूर्ण है, ऐसा कहा है । इस पर डॉ. स्वामी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘सत्य है क्या ? विदेश मंत्रालय ने, ‘चीन के सभी सैनिक वापस गए थे’, ऐसा घोषित किया था । अब मुझे समझ आ रहा है कि, केवल भारत पीछे हटा है और चीन और आगे बढ रहा है ।’