सऊदी अरब में मस्जिदों पर लगे भोंपुओं पर प्रतिबंध !

मस्जिदों पर लगे भोंपू मुहम्मद पैगंबर की सीख के विरुद्ध – सऊदी सरकार का दावा

     रियाद (सऊदी अरब) – सऊदी अरब के इस्लाम से संबंधित विभाग के मंत्री डॉ. अब्दुल्लातिफ बिन अब्दुलअजीज अल-शेख के बताए अनुसार मस्जिदों पर लगे भोंपुओं पर प्रतिबंध लगाया गया है । केवल अजान एवं सामूहिक प्रार्थना के समय भोंपू मस्जिद परिसर में तथा निर्धारित आवाज की सीमा में ही उपयोग किए जाएंगे । इसका उल्लंघन करनेवालों पर कडी कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई है । सऊदी ने कहा, ‘आप सभी व्यक्तिगत रूप से अल्लाह को पुकारते हैं । नमाजपठन करते समय अपनी आवाज दूसरे की आवाज की तुलना में अधिक न हो, ऐसा मुहम्मद पैगंबर का कहना है ।’

     सऊदी सरकार के इस निर्णय का इस्लामी विचारकों ने समर्थन करते हुए कहा कि भोंगों की आवाज से मस्जिद के निकट रहनेवाले वृद्ध, बीमार एवं छोटे बच्चों को कष्ट होता है । (२९.५.२०२१)