मदिरा का प्याला हाथ में लिए भगवान शिव का ‘स्टिकर’ प्रसारित करने वाले इन्स्टाग्राम के विरोध में गुनाह प्रविष्ट

(प्रातिनिधिक छायाचित्र)

नई दिल्ली – सोशल मीडिया इन्स्टाग्राम ने भगवान शिव का आपत्तिजनक ‘स्टिकर’ प्रसारित किया है । इस कारण इन्स्टाग्राम के विरोध में दिल्ली के धर्माभिमानी मनीष सिंह ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने पर पुलिस में शिकायत प्रविष्ट की है । इस मामले में गुनाह प्रविेष्ट किया गया है । उन्होंने इन्स्टाग्राम पर कार्यवाही करने की मांग की है ।

इस चित्र में भगवान शिव के हाथ में मदिरा का प्याला, तो दूसरे हाथ में मोबाइल दिखाया गया है । यह चित्र स्टिकर के स्वरूप में है । इसे ‘ग्राफिक्स इंटरचेंज फॉर्मेट’ (जी.आई.एफ.) ऐसा कहा जाता है । मनीष सिंह ने शिकायत में कहा है कि, इन्स्टाग्राम ने जानबूझ कर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए इस प्रकार का चित्र प्रसारित किया है । ऐसे चित्रों के कारण हिंदुओं में अशांति निर्माण होने पर वे  भडक भी सकते हैं ।