नई दिल्ली – देश में २६/११ जैसे बडे आतंकवादी हमले करने की साजिश रची जा रही है, ऐसी जानकारी देने वाला फोन राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एन.आई.ए.) को आने से इस मामले की जांच चालू की गई है । यह फोन बंगाल के रानाघाट से आने की जानकारी सामने आई है । फोन करके जानकारी देने वाले ने बताया कि, इस हमले के लिए स्टील बुलेट और बम यह नेपाल और बांग्लादेश के रास्ते तस्करी कर लाए गए हैं ।
मुंबई जैसे आतंकी हमले की धमकी भरा फोन आया NIA के पास@narendramodi @AmitShah #NIA #Mumbai #Terrorists https://t.co/TBhQQ3j8k7
— News State (@NewsStateHindi) June 8, 2021
पिछले वर्ष २० अक्टूबर को भी इस प्रकार का फोन आया था । उस समय फोन करने वाले व्यक्ति ने वह पाक के कराची शहर से बोल रहा है ऐसा दावा किया था और मुंबई हवाईअड्डे और पुलिस मुख्यालय पर हमला करने की साजिश रची जाने की जानकारी दी थी ।