कन्नड भाषा के विषय में अपशब्द का प्रयोग करने वाले गूगल की ओर से क्षमायाचना !

नई दिल्ली – विश्व के सबसे बडे ऑनलाईन ‘सर्च इंजन’ गूगल ने कन्नड भाषा को ‘भारत की सबसे गंदी भाषा’ ऐसा कहा था । इसका भारतीयों की ओर से, साथ ही कर्नाटक सरकार की ओर से विरोध होने के बाद गूगल ने भारतीयों से क्षमा मांगी है । गूगल ने कहा है, ‘यह कंपनी का विचार न होकर एक टेक्निकल खराबी थी ।’ गूगल पर  लोगों के द्वारा ‘भारत की सबसे गंदी भाषा’, ऐसा सर्च करने पर उत्तर में ‘कन्नड भाषा’ ऐसा दिखाई दे रहा था ।

‘गूगल इंडिया’ के प्रवक्ताओं ने कहा कि, गूगल के ‘सर्च इंजन’ में दिखने वाली अनेक बातें सत्य ही होती हैं, ऐसा नहीं है। अनेक बार इंटरनेट पर पूछे गए प्रश्नों के गलत उत्तर मिलते हैं । इस गलती को हम स्वीकार करते हैं । फिर भी ऐसी बातों की शिकायतें मिलती ही हैं और वह गलती सुधारी जाती है, उसी प्रकार गूगल के ‘एल्गोरिदम’ में हम नियमित सुधार कर रहे हैं । गूगल के स्वयं के विशेष ऐसे कुछ विचार नही हैं । फिर भी गलतफहमी से लोगों के मन दुखाए गए हैं । इस विषय में हम क्षमा मांगते हैं ।