जनता स्वयं के स्वास्थ्य की चिंता करे, इसलिए ऐसी योजना कार्यारन्वित करनी पडती है, इससे ध्यान में आता कि जनता अपने स्वास्थ्य के प्रति भी कितनी लापरवाह है ।
चेन्नई (तमिलनाडु) – यहां स्थित मछुआरों के गांव कोलवम में लोग कोरोना का टीका लें, इसलिए ‘लकी ड्रॉ’ द्वारा निःशुल्क रयानी एवं उपहार देने की योजना कार्यान्वित की जा रही है । इसके कारण गांव के लोग टीका लगवा रहे हैं । यह योजना ‘एसटीएस फाउंडेशन’ नामक एक निजी संगठन द्वारा कार्यान्वित की जा रही है।
Good Samaritans of #Kovalam have taken the initiative to provide free biryani and chance to participate in lucky draw to those who get themselves vaccinated against Covid-19. #TamilNadu (By @PramodMadhav6)https://t.co/tRwn3VUiee
— IndiaToday (@IndiaToday) June 3, 2021
इस योजना की घोषणा के पश्चात विगत ३ दिनों में गांव के ३४५ लोगों ने टीका लगवाया है । इसके पूर्व, गत दो महीनों केवल ५८ लोगों ने ही टीका लगाया था । गांव में ६ सहस्त्र ४०० से अधिक लोग १८ वर्ष से अधिक आयु वर्ग के हैं । हर सप्ताह ‘लकी ड्रा’ निकाला जाएगा । इसमें एक मिक्सर ग्राइंडर, सोने का सिक्का आदि उपहार दिए जाएंगे । उसी प्रकार एक बंपर ड्रॉ भी निकाला जाएगा । इसमें फ्रिज, वाशिंगमशीन, स्कूटर आदि वस्तुएं निःशुल्क देने की भी योजना है । इस योजना का उद्देश्य कोलवम गांव को कोरोना से मुक्त करना है ।