राजस्थान में कोरोना वैक्सीन के ११ लाख ५० सहस्र डोज बरबाद ! – केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का दावा

सरकारी आंकडों के अनुसार ‘केवल’ २ प्रतिशत डोज बरबाद !

राजस्थान में कांग्रेस सरकार होने से सही आंकडे सामने आएंगे, इसकी संभावना नहीं, ऐसा कहना पडेगा !

जयपुर (राजस्थान) – केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान में कोरोना वैक्सीन के ११ लाख ५० सहस्र डोज बरबाद होने का दावा किया है । वैक्सीन की एक वायल में (शीशी में) १० डोज होते हैं । इन १० में से कुछ व्यक्ति वैक्सीन के लिए उपलब्ध न होने पर बची वैक्सीन फेंकनी पडती है । इस कारण देश में अब तक बडी संख्या में वैक्सीन बरबाद हुई है ।

दैनिक भास्कर वृत्त के अनुसार राजस्थान के ८ जिलों के ३५ वैक्सिनेशन सेंटर पर ५०० वायल से २ सहस्र ५०० डोज कचरे के डिब्बे में मिले हैं । दूसरी ओर सरकार के अधिकृत आंकडों के अनुसार राज्य में ‘केवल’ २ प्रतिशत डोज बरबाद हुए हैं ।