प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर दी गई जानकारी !
वाराणसी (उत्तर प्रदेश)– कोरोना मुक्त व्यक्तियों द्वारा कोरोना टीके की पहली खुराक लेने के पश्चात १० दिनों में ही उनके शरीर में आवश्यक एंटीबॉडीज उत्पन्न हो जाती हैं, इसलिए उन्हें कोरोना के टीके की दूसरी खुराक लेने की आवश्यकता नहीं है, ऐसा महत्वपूर्ण शोध बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के जीव विज्ञान विभाग के शोधकर्ताओं ने लगाया है । उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इस बात की जानकारी दी है तथा ऐसे व्यक्तियों को एक ही खुराक देने का परामर्श दिया है । इस शोध को अमेरिका के जर्नल साइंस इम्यूनोलॉजी में प्रकाशित होने के लिए चुना गया है ।
Varanasi | Banaras Hindu University researchers claim single dose of vaccine enough for COVID recovered patients
We studied effect of vaccine on COVID recovered & non-infected people. Antibodies in recovered people developed in 1st week: Prof Zoology Dept BHU Gyaneshwer Chaubey pic.twitter.com/TIFjaj6T7w
— IndSamachar News (@Indsamachar) May 31, 2021
जीव विज्ञान विभाग के प्रा ज्ञानेश्वर चौबे, न्यूरोलॉजी विभाग के प्रा. विजय नाथ मिश्रा एवं डॉ अभिषेक पाठक के दल ने यह शोध किया है । प्रा चौबे ने कहा कि २० व्यक्तियों पर शोध करने के पश्चात यह बात ध्यान में आई है । वर्तमान में देश में २ करोड लोग कोरोना से मुक्त हो चुके हैं । ऐसे में यदि उन्हें केवल एक ही खुराक दी जाए, तो कुछ मात्रा में टीके की कमी पर विजय प्राप्त की जा सकती है ।