चीन की ओर से गलवान घाटी में चीनी सैनिकों की मृत्यु की संख्या पर संदेह करने वाले ब्लॉगर को हिरासत में लिया

चीन अपने सैनिकों की मृत्यु की संख्या कितनी भी छुपाए, तो भी सत्य विश्व को पता है, यह उसे ध्यान में रखना चाहिए !

बीजिंग (चीन) – पिछले वर्ष लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुए संघर्ष में चीन के मृत हुए सैनिकों की संख्या के विषय में संदेह करने वाले एक ब्लॉगर को हिरासत में लिया है । उसे ८ माह की सजा दी गई है । चाऊ जिमिंग  उस ब्लॉगर का नाम है और उसपर ‘शहीदों का अपमान’ करने का आरोप लगाया गया है । चाऊ ने उसके ब्लॉग में लिखा था, ‘भारतीय सैनिकों से चीन के सैनिक डर गए थे और वह उनका सामना करने को तैयार नहीं थे ।’ इस संघर्ष में चीन के केवल ४ सैनिकों की मृत्यु हुई है ।ऐसा चीन ने अधिकारिक तौर पर घोषित किया है; लेकिन इसमें ४५ से अधिक चीनी सैनिकों के मरने का दावा कुछ विदेशी चैनलों ने किया है ।