‘रोग की अपेक्षा इलाज भयंकर’ यह ऐसा है ! उसकी अपेक्षा मद्य की दुकानें बंद कर दी, तो बहुत सी समस्याएं सुलझेंगी, यह प्रशासन को क्यों ध्यान में नहीं आता ?
सैफई (उत्तर प्रदेश) – यहां मदिरा की दुकानों के बाहर ‘वैक्सिनेशन होने का प्रमाणपत्र नहीं होगा, तो दारू नही मिलेगी’, ऐसी सूचना लगाई गई है । अतिरिक्त जिलाधिकारी हेमकुमार सिंह के निर्देशानुसार दुकानों के बाहर ऐसी सूचना लगाई गई है । अलीगड में जहरीली दारू के सेवन के कारण शराबियों की मृत्यु होने पर यह सूचना दी गई है । मई माह के आरंभ में अलीगढ में जहरीली दारू पीकर २५ लोगों की मृत्यु हो गई थी ।