सनातन आश्रम रामनाथी (गोवा) और देवद (पनवेल) में ‘ऑक्‍सीजन कॉन्‍सेन्‍ट्रेटर’ की त्‍वरित आवश्‍यकता !

साधकों को सूचना और पाठक, शुभचिंतक तथा धर्मप्रेमीयों सेे नम्र विनती

सनातन के रामनाथी और देवद आश्रम में राष्‍ट्र और धर्म का कार्य नि:स्‍वार्थता से करनेवाले अनेक साधक निवास करते है । इनमें से कुछ रोगी साधकों के लिए समय-समय पर ऑक्‍सीजन की आवश्‍यकता होती है । वर्तमान में बाहर सर्वत्र ऑक्‍सीजन का अभाव है । इसलिए आश्रम में किसी रोगी साधक को त्‍वरित ऑक्‍सीजन की आपूर्ति करने हेतु ‘ऑक्‍सीजन कॉन्‍सेन्‍ट्रेटर’ होना अति आवश्‍यक है । इस हेतु निम्‍न प्रकार के ‘ऑक्‍सीजन कॉन्‍सेन्‍ट्रेटर’ की आवश्‍यकता होगी ।

 

जो पाठक, शुभचिंतक और धर्मप्रेमी उपरोक्‍त अनुसार ‘ऑक्‍सीजन कॉन्‍सेन्‍ट्रेटर’ अर्पण स्‍वरूप में दे सकते है अथवा वह क्रय करने में यथासंभव आर्थिक सहायता करने हेतु इच्‍छुक है, वे निम्‍न क्रमांक पर संपर्क करें ।

नाम और संपर्क क्रमांक : श्रीमती भाग्‍यश्री सावंत – 7058885610

संगणकीय पता : sanatan.sanstha2025@gmail.com

डाक हेतु पता : श्रीमती भाग्‍यश्री सावंत, द्वारा ‘सनातन आश्रम’, २४/बी, रामनाथी, बांदिवडे, फोंडा, गोवा. पिन – ४०३४०१

– श्री. वीरेंद्र मराठे, व्‍यवस्‍थापकीय न्‍यासी, सनातन संस्‍था. (१४.५.२०२१)