पाकिस्तानी संगठन जमियत उलेमा-ए-इस्लाम के अध्यक्ष मौलाना फजलूर रहमान ने पाकिस्तान को दिखाया आईना !
पाकिस्तान के नेताओं को भी यह बात ज्ञात होते हुए भी वहां के शासनकर्ता भारत के विरोध में विषवमन करने के और पाकिस्तानी सेना शरारती कृत्य करने के प्रयास करते हैं । उनमें ‘भारत हम पर आक्रमण नहीं करेगा’, यह अवधारणा है । भारत सरकार को इस अवधारणा को तत्काल दूर करना आवश्यक है !
इस्लामाबाद (पाकिस्तान) : पाकिस्तान की सेना अत्यंत दुर्बल है और भारत से युद्ध हुआ, तो पाकिस्तानी सेना उसके सामने २४ घंटे भी नहीं टिक पाएगी । पाकिस्तान के राजनीतिक और धार्मिक संगठन के अध्यक्ष मौलाना फजलुर रहमान ने यह वक्तव्य दिया है । इस वक्तव्य के कारण उनकी आलोचना की जा रही है । पाकिस्तानी सरकार के मंत्री फवाद चौधरी ने उनकी आलोचना करते हुए कहा कि मौलाना फजलूर रहमान ने ऐसा वक्तव्य देकर देश के लिए बलिदान देनेवाले सैनिकों का अनादर किया है ।