लंदन : पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला ने आश्वासन दिया है, कि उनका परिवार जल्द ही भारत लौट आएगा । एक दिन पहले, उन्होंने आरोप लगाया था कि कुछ भारतीय नेताओं की तरफ से उन्हें जान से मारने की धमकीयां मिल रही हैं । सिरम में कोरोना की कोविशिल्ड वैक्सीन का उत्पादन किया जा रहा है ।
अदार पूनावाला ने कहा कि, ‘ब्रिटेन में हमारे भागीदा के साथ हमारी बैठक सफल रही । मैं जल्द ही भारत लौटूंगा एवं वैक्सीन उत्पादन का निरीक्षण करूंगा ।’
मुख्यमंत्री सहित बडे लोगों से धमकी !
लंदन के एक दैनिक साक्षात्कार में अदार पूनावाला ने कहा था कि, ‘लोग उन्हें फोन पर धमकी दे रहे हैं । विशेष बात यह है कि ये टेलीफोन भारत में प्रभावशाली लोगों द्वारा किए जा रहे हैं । इनमें मुख्यमंत्री, उद्योग मंडलों के प्रमुख और कई अन्य बडे लोग सम्मिलित हैं । वे सभी मुझे फोन कर रहे हैं और टीकों की तत्काल आपूर्ति की मांग कर रहे हैं । अगर मैं सच बोलूं तो मेरा शिरच्छेद कर दिया जाएगा । हर कोई सोचता है कि उसे पहले वैक्सीन मिलनी चाहिए ? किंतु, लोगों द्वारा इस तरह से धमकी देना समझ से परे है । भारत में टीके की आपूर्ति करवाने के लिए मुझ पर बहुत अधिक दबाव है । मैंने कभी नहीं सोचा था कि लोग ऐसी अपेक्षा रखेंगे ।’ |