मृतदेह लेकर जाने के लिए १५ सहस्र रुपयों के लिए हठ किए बैठे एम्बुलेंस चालक को लोगों ने पीटा !

ऐसों को आजीवन कारावास में डाल देना चाहिए ! कर्नाटक में ऐसी घटनाएं होते समय भाजपा सरकार और प्रशासन को ध्यान देना चाहिए, ऐसा नागरिकों को लगता है !

बेंगलूरू (कर्नाटक) – शहर के अस्पताल से श्मसान तक मृतदेह लेकर जाने के लिए १५ सहस्र रुपये मांगने वाले निजी एम्बुलेंस चालक को जनता ने पीटा । यह घटना मेडी अग्रहार श्मसान पर हुई ।

कोरोना पीडित मरीज की मृत्यु होने के बाद मृतदेह को अस्पताल से श्मसान तक लेकर जाने के लिए मृतक के रिश्तेदारों ने एम्बुलेंस चालक से पूछने पर ५ कि.मी. से कम दूरी के लिए चालक ने १५ सहस्र रुपये मांगे । ‘इतने रुपये दोगे, तो ही चलूंगा’, ऐसा उसने बताया । उसे समझाने का प्रयास करने पर भी वह सुनने को तैयार न होने से रिश्तेदार चिंता में पड गए । चालक और रिश्तेदारों के बीच की बातें सुनकर वहां उपस्थित कुछ लोगों ने विषय को समझने का प्रयास किया । १५ सहस्र रुपये से कम पैसे नही लूंगा, ऐसा चालक के कहने पर लोगों को गुस्सा आया और उन्होंने चालक को पीटा ।

राज्य शासन को निजी एम्बुलेंस चालकों की ओर से की जाने वाली लूट को रोकना चाहिए । अत्यधिक पैसे मांगने वालों के विरोध में कठोर कार्यवाही करनी चाहिए, ऐसी मांग लोगों की ओर से की जा रही है ।