कर्नाटक में मंदिर के कर्मचारी ने की अर्पण पेटी से धन की चोरी !

मंदिरों का सरकार द्वारा नियंत्रण करने के पश्चात ऐसी ही घटनाएं होंगी ! इसलिए, मंदिरों का सरकारीकरण रोकने के लिए हिंदुओं को प्रयास करने चाहिए !

यादगिरी (कर्नाटक) – यहां के सुरपुर तालुका के तिन्थनी गांव में स्थित जगद्गुरु श्री मौनेश्वर देवस्थान के कर्मचारी भगवान की अर्पण पेटी से धन लूट रहे हैं । धर्मादाय विभाग के अधिकार क्षेत्र में आनेवाले इस मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा अर्पण किया गया धन एक कर्मचारी चुरा रहा था । तब एक स्थानीय व्यक्ति ने अपने मोबाईल द्वारा उसका चित्रीकरण किया एवं संबंधित कर्मचारी को पकडा ।