‘मीडिया को बताएंगे’, ऐसा कहने पर भरती कर लिया !
मीडिया के डर से अस्पताल के डॉक्टर ,मरीज को भरती करने के लिए तैयार होते हैं । इससे अस्पतालों का जनताद्रोही कामकाज समझ में आता है । ऐसी घटनाएं होने पर भी कर्नाटक शासन को उसमें हस्तक्षेप कर संबंधित लोगों पर कार्यवाही करना अपेक्षित है !
यादगिरी (कर्नाटक) – यहां भीमेश नामक कोरोना पीडित मरीज को अस्पताल में पलंग नही है, ऐसा बताकर जिला अस्पताल में भरती करने से मना कर दिया गया । ‘भीमेश को कुछ नहीं हुआ है’, ऐसा कहकर डॉक्टरों ने वापस जाने के लिए कह दिया था । भीमेश की बहन ने डॉक्टरों को उसकी स्थिति अच्छी नहीं है बताने पर ‘डॉक्टर तुम हो कि मैं ?’ ऐसा संबंधित डॉक्टर ने पूछा । (इससे उनकी गुंडागर्दी दिखती है ! – संपादक) इन मरीज की स्थिति गंभीर देखकर स्थानीय नागरिकों ने ‘मीडिया को इस विषय में बताते हैं’, ऐसी धमकी देने पर भीमेश को तुरंत अस्पताल में भर्ती कर लिया । यह घटना यहां के जिला अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में हुई । इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ है ।