हिन्‍दू जनजागृति समिति का हिन्‍दू धर्म एवं संस्‍कृति रक्षा का कार्य प्रेरणादायी ! – श्री १००८ श्री कमलानंद गिरि

श्री १००८ श्री कमलानंद गिरिजी (मध्य में) को कुंभमहिमा विशेषांक भेंट देते हुए (दाईं ओर) श्री. सुनील घनवट एवं धर्मप्रेमी श्री. संजय पुंडिर

     हरिद्वार (उत्तराखंड) – ‘अन्‍य पंथियों द्वारा हिन्‍दुआें पर अन्‍याय किया जा रहा है । इसका विरोध होना आवश्‍यक है । पंजाब में हो रहा धर्मांतर चिंताजनक है । आपके द्वारा किया जा रहा हिन्‍दू धर्मप्रसार का कार्य प्रशंसनीय है, साथ ही आपके द्वारा किया जा रहा हिन्‍दू धर्म एवं संस्‍कृति रक्षा का कार्य प्रेरणादायी है । आप कितनी लगन से कार्य कर रहे हैं, यह दिखाई दे रहा है । हम आपके प्रबोधन केंद्र को अवश्‍य भेट देंगे ।’, ऐसा प्रतिपादन श्री कल्‍याण कमल आश्रम के श्री १००८ श्री कमलानंद गिरिजी ने किया । हिन्‍दू जनजागृति समिति के महाराष्‍ट्र एवं छत्तीसगढ राज्‍य संगठक श्री. सुनील घनवट, श्री. हरिकृष्‍ण शर्मा और धर्मप्रेमी श्री. संजय पुंडिर ने ‘हिन्‍दू राष्‍ट्र संपर्क अभियान’ के अंतर्गत उनसे भेंट की, तब उन्‍होंने उक्‍त मार्गदर्शन किया । श्री १००८ श्री कमलानंद गिरिजी को कुंभमेले में लगाई गई ‘सनातन धर्मशिक्षा एवं हिन्‍दू राष्‍ट्र-जागृति केंद्र’ को भेट देने का निमंत्रण दिया गया ।