श्रीलंका में इस्लामिक स्टेट, अल कायदा के साथ ११ जिहादी आतंकवादी संगठनों पर प्रतिबंध

श्रीलंका सरकार तत्परता से जिहादी आतंकवाद के विरोध में कदम उठा रही है । यह अभिनंदनीय है !

वर्ष २०१९ में हुए जिहादी आक्रमण

कोलंबो (श्रीलंका) – श्रीलंका सरकार ने इस्लामिक स्टेट, अल कायदा के साथ अन्य ९ जिहादी संगठनों पर प्रतिबंध लगाया है । श्रीलंका में वर्ष २०१९ में हुए जिहादी आत्मघाती हमले में २७० लोगों की मृत्यू हो गई थी ।

इसमें इस्लामिक स्टेट से संबंधित ‘नेशनलिस्ट तौहीद जमात’ इस जिहादी आतंकवादी संगठन का सहभाग था । इसके बाद श्रीलंका के राष्ट्रपती मैत्रीपाल सिरिसेना ने एक समिती गठित कर इस संगठन पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की थी ।