भारत में होने वाले चुनावों में सहस्रो करोड रुपए का बेहिसाब लेनदेन किया जाता है । मतदाताओं को मतदान के लिए राजनीतिक पार्टियों द्वारा खुलेआम पैसा बाटा जाता है, यह जगजाहीर बात है; लेकिन इस मामले में कभी भी किसी पार्टी पर या उम्मीदवार पर कोई कार्यवाही हुई दिखता नही है, यह भारतियों के लिए लज्जास्पद है !
चेन्नई (तमिलनाडू) – राज्य में ६ अप्रेल को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान सम्पन्न हुआ; लेकिन चुनाव के दौरान राज्यभर में ४२८ करोड रुपयों की बेहिसाब समपत्ति पूलिस ने जप्त की, ऐसी जानकारी चुनाव आयोग ने दी । इस सम्पत्ति में नकद पैसे, सोना और चांदी शामिल है । ४२८ करोड रुपयों की बेहिसाब सम्पत्ति में २२२ करोड ५० लाख की नकद रकम, १७६ करोड ११ लाख रुपए मूल्य का सोना आदि शामिल है ।