सासाराम (बिहार) में कोरोना के मामले बढने की वजह से कोचिंग सेंटर बंद करने पर छात्रों ने तोडफोड की और आग लगा दी !

नियमों का पालन करने के बजाय, इस तरह का विरोध करने वाले छात्रों को किस तरह के संस्कार दिए गए हैं, क्या ऐसे छात्र कभी देश के आदर्श नागरिक बन सकते हैं ?

कोरोना के मामले बढने की वजह से कोचिंग सेंटर बंद करने पर छात्रों ने तोडफोड की और आग लगा दी

सासाराम (बिहार) – बिहार में कोरोना के मरीजों की बढती संख्या के कारण यहां कोचिंग सेंटर बंद करने पर छात्रों ने सेंटर की तोडफोड की और आग लगा दी । साथ ही बडी संख्या में पथराव किया । पुलिस ने इस मामले में ९ छात्रों को गिरफ्तार किया है । छात्रों को रोकने के दौरान तीन पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। पथराव में कुछ पत्रकार भी घायल हो गए। छात्रों पर आंसू गैस के कनस्तर भी दागे गए । छात्रों का आरोप है कि, बाकी सब कुछ चल रहा है और केवल शैक्षणिक संस्थानों को बंद किया जा रहा है ।