धर्मांधों द्वारा सरस्वतीदेवी की मूर्ति की तोडफोड !
हिन्दुओं को यही लगता है कि अब ऐसी घटनाओं को रोकने हेतु भारत सरकार को प्रयास करने चाहिएं !
ढाका (बांगलादेश) – बांगलादेश के बोगुला जनपद के धुनोत उपजनपद में स्थित एक मंदिर में धर्मांधों ने तोडफोड की है । इस प्रकरण में पुलिस में शिकायत प्रविष्ट की गई है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बांगला देश की यात्रा के पश्चात मगुर जनपद के मोहम्मदपुर उपजनपद में स्थित ४०० वर्ष पुराने मंदिर में तोडफोड की गई थी, साथ ही ब्राह्मणबरिया में कालीमाता और श्रीकृष्ण के मंदिर में भी तोडफोड की गई थी ।
मंदिर की व्यवस्थापिका सुमोतीरानी सेबाइत ने बताया कि जब मैं रात में पूजा कर घर गई और पुनः प्रातः ४ बजे मंदिर में आई, तब मंदिर के घेरे का द्वारा खुला हुआ था, साथ ही वहां कपडे भी जला दिए गए थे । जब मैं मंदिर के अंदर गई, तो देखा कि वहां सरस्वतीदेवी की मूर्ति की तोडफोड की गई थी ।
उक्त चित्र प्रकाशित करने का उद्देश्य किसी की धार्मिक भावनाएं आहत करना नहीं है । केवल जानकारी के लिए प्रकाशित किया गया है । – संपादक