मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के हाथों मेले के लिए १२० कोटि रुपए के विकास कार्य का लोकार्पण

हरिद्वार, २० मार्च (वार्ता.) – मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने २० मार्च को मीडिया सेंटर के एक कार्यक्रम में कुंभमेले के लिए किए १२० कोटि रुपए के विकास कार्याें का लोकार्पण किया । उस समय मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि कोरोना के कारण कुंभमेला कैसे होगा ? इस विषय में अफवाहें फैलाई गईं । इसलिए भक्तों के साथ व्यापारी भी चिंतित थे । यह देखते हुए, कुंभमेले में आने के लिए जो अनावश्यक नियम थे, वे हमने समाप्त कर दिए हैं; परंतु सभी को कोरोना के मार्गदर्शक तत्त्वों का पालन करना अनिवार्य है । भक्तों को आना-जाना करने हेतु ४ गुना बस सेवा उपलब्ध कराई गई है । इससे पूर्व हरिद्वार में स्वयं का घर बनाने में बहुत अडचनें आ रही थीं । यह ध्यान में लेकर मंत्रीमंडल ने हरिद्वार विकास प्राधिकरण रद्द कर दिया है । वर्ष २०२४ तक उत्तराखंड रेलवे प्रकल्प पूर्ण होगा ।

पत्रकारों द्वारा मुख्यमंत्री से आरटीपीसीआर नकारात्मक जांच ब्यौरे की शर्त हटाने के इस विषय में पूछा, तो उन्होंने उस पर सीधे उत्तर न देते हुए केवल भारत सरकार द्वारा दिए गए कोरोना के मार्गदर्शक तत्त्वों का पालन करना आवश्यक है,’ ऐसा कहकर इस प्रश्न को बाजू में रखा । इस अवसर पर केंद्रीय शिक्षामंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, विधानसभा के अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल तथा भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक के साथ अन्य प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित थे ।

यहां के ‘हरकी पौडी क्षेत्र में बडी संख्या में अनधिकृत निर्माण हुए हैं एवं कुछ नालियों के पानी पर बिना कोई प्रक्रिया किए सीधे गंगा के जल में छोडा जाता है,’ इस विषय में पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से प्रश्न पूछा । इस पर उन्होंने ‘इस प्रकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को कारवाई के आदेश दिए गए हैं । इस कार्य में १० दिन में गति दिखाई देगी,’ ऐसा स्पष्ट किया । ‘तब भी यदि आपको कहीं ऐसा प्रकरण दिखाई दे, तो मुझे बताएं । उस पर कारवाई की जाएगी ।,’ रावत ने ऐसा भी ने कहा ।