उत्तर प्रदेश में साधुओं की हत्या की श्रृंखला जारी ही है !
भाजपा के राज्य में निरंतर ऐसी घटनाएं होने की हिन्दुओं को अपेक्षा नहीं है । हिन्दुओं की ऐसी अपेक्षा है, कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कठोर उपाय कर ऐसी घटनाएं रोकनी चाहिए !
आगरा (उत्तर प्रदेश) – अज्ञात व्यक्तियों ने कुल्हाडी से मार कर यमुना नदी के किनारे अरण्य में स्थित हनुमान मंदिर में पूजा करने वाले एक साधु शिक गिरी की हत्या कर दी । मंदिर परिसर में उन पर आक्रमण किया गया तथा उनकी हत्या कर दी गई । शिक गिरी का निवास इस मंदिर के परिसर में ही था ।
न्यू आगरा थाना क्षेत्र के मऊ गांव में एक साधू की हत्या की खबर मिली थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मौके से कुल्हाड़ी भी बरामद हुई है जिससे हत्या की बात सामने आ रही है। मुकदमा दर्ज करके जांच की जाएगी। अभी कोई कारण सामने नहीं आया है: सिटी SP, आगरा, उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/huxEW9o7hY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 17, 2021
१७ मार्च के प्रातः काल कुछ स्थानीय लोगों ने मंदिर के परिसर में खून से लथपथ अवस्था में एक साधु का शव देखा । इसके पश्चात स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी । तदुपरांत पुलिस तत्काल घटनास्थल पहुंची एवं उन्होंने शव को अपने नियंत्रण में ले लिया । इस साधु को किसने और क्यों मारा ? पुलिस इसकी जांच कर रही है । हत्या में प्रयुक्त कुल्हाडी को नियंत्रण में ले लिया गया है । पुलिस को इसका कोई प्रमाण नहीं मिला है कि हत्या चोरी अथवा लूट की इच्छा से की गई थी । इसलिए, पुलिस को संदेह है कि हत्या किसी परिचित ने ही की होगी ।