कोटा (राजस्थान) : कोटा की एक १५ वर्षीय युवती को झालावाड ले जाया गया और ९ दिनों तक १८ से अधिक लोगों द्वारा उसपर कई बार सामूहिक बलात्कार किया गया । लडकी को अत्याचार करते समय नशीले पदार्थ दिए जाते, जो उसे यातना के दौरान नशे में धुत कर देते । उसने कहा कि, नशीले पदार्थ लेने से मना करने पर उसे पीटा जाता । मामले में चार नाबालिगों सहित २० लोगों को गिरफ्तार किया गया है ।
Rape, torture and police apathy: Rajasthan’s Jhalawar rape case where over a dozen men raped a minor girl for eight dayshttps://t.co/uuiKitZzDH
— OpIndia.com (@OpIndia_com) March 16, 2021
२५ फ़रवरी को लडकी के पहचान की एक लडकी व उसका साथी उसे बैग लेने के बहाने झालावाड ले गए । वहां उन्होंने लडकी को कुछ अन्य लोगों को सौंप दिया । वहां एक घर, एक होटल, एक निर्माणाधीन घर और एक खेत में ले गए और उसका यौन उत्पीडन किया । उसे ५ मार्च को वापस छोड दिया गया । पीडिता द्वारा अपनी माता के साथ जाकर पुलिस में शिकायत करने के बाद मामला दर्ज किया गया ।
पुलिस द्वारा लापता लडकी की रिपोर्ट लेने से मना !ऐसे पुलिसकर्मियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया जाना चाहिए और उन्हें नौकरी से निकाल कर जेल में डाल देना चाहिए ! अगर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर तलाशी की होती, तो लडकी पहले ही मिल जाती ! उन्होंने आरोप लगाया कि, पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराने का प्रयास करने पर पीडिता के भाई को पुलिस ने भगा दिया । |