कुरान में से जिहादी आतंकवादियों को प्रोत्साहन देने वाली २६ आयते निकालने की मांग करने का मामला
|
नई दिल्ली – जिहादी आतंकवाद को प्रोत्साहन देने वाली कुरान की २६ आयतों को निकालने की मांग करने वाली जनहित याचिका शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी ने उच्चतम न्यायालय में प्रविष्ट करने के बाद उनका सिर काटने का फतवा जारी हुआ है । अब उन्हें इस्लाम से ही निकालने की मांग की जा रही है । रिजवी की ऐसी मांग के कारण उनकी पत्नी, बच्चे, भाई और अन्य रिश्तेदारों ने उनसे संबंध तोड दिए हैं । साथ ही उनकी लक्ष्मणपुरी स्थित ‘हयात कब्र’ (मृत्यु के पूर्व ही कब्र के लिए स्थान आरक्षित करना) तोड दी गई है ।
(सौजन्य : Ladakh Now)
उलेमाओं ने केंद्र और राज्य सरकार से वसीम रिजवी को हिरासत में लेने की मांग की है ।
Thousands Take to Streets to Demand Waseem Rizvi’s Arrest Over His SC Plea to Remove 26 Quranic Verses https://t.co/SKMi6XCDXY
— Qazi Faraz Ahmad (@qazifarazahmad) March 15, 2021
अंतिम श्वांस तक लडता रहुंगा ! वसीम रिजवी
वसीम रिजवी ने एक वीडिओ पोस्ट कर इस विषय पर अपना मत प्रस्तुत किया है । उन्होने कहा है, ‘मैने आयते निकालने की मांग करने के बाद पत्नी और बच्चे भी मुझे छोड कर गए हैं । विरोध होने के बाद भी मैं इस लडाई से पीछे नही हटूंगा । अंतिम श्वांस तक मै इस विषय पर लडता रहूंगा । हार की स्थिती निश्चतर होने के बाद मै आत्महत्या का मार्ग अपनाउंगा’ ।
लोग मेंरे खिलाफ फतवे निकाले या मुझे फाँसी दे जो सच है वो कहता रहूँगा इस्लाम की पोल खोलता ररहूँगा जय हिंद https://t.co/rQ2D79zOvI
— Wasim Rizvi (@TheWasimRizvi) March 15, 2021
रिजवी ने ट्वीट करके कहा है कि, देशभर से मेरा सिर काटने के फतवे निकाले जा रहे हैं । मै मानवता के लिए खडा हुआ हूं, यह गलत किया क्या ? आप सभी भारतवासी मेरा सता देंगे क्या ? ऐसा प्रश्न उन्होने पूछा है ।