‘बंगाल यानी बमों कारखाना’, यह समीकरण बन गया है । राज्य सरकार तो कुछ करती ही नहीं ! केंद्र सरकार भी इस बारे में कुछ नहीं कर रही है, यह बंगाली नागरिकों का दुर्भाग्य है !
कोलकाता (बंगाल) – राज्य के दक्षिण २४ परगना जिले के रामपुर में एक बम आक्रमण में, छह भाजपा कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए । दोनों की हालत नाजुक है । अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है । कार्यकर्ताओं ने हमले के पीछे तृणमूल कांग्रेस का हाथ होने का आरोप लगाया है । दूसरी ओर तृणमूल कांग्रेस ने दावा किया है कि बम भाजपा नेता वरुण प्रामाणिक द्वारा लगाया गया था ।