केरल में संघ और धर्मांध राजनीतिक पार्टी एस.डी.पी.आई. के बीच मारपीट में १ स्वयंसेवक की हत्या !

धर्मांध राजनीतिक पार्टी एस.डी.पी.आई. पर केंद्र सरकार को प्रतिबंध लगाना चाहिए, ऐसी मांग संघ के साथ सभी हिंदुत्वनिष्ठों को करनी चाहिए, ऐसा हिंदूओं को लगता है !

संघ के नंदू स्वयंसेवक

अलप्पुझा (केरल) – यहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और धर्मांध राजनीतिक पार्टी ,सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आफ इंडिया (एस.डी.पी.आई.) के कार्यकर्ताओं के बीच हुए झगडे में संघ के नंदू नामक स्वयंसेवक की हत्या हो गई । यहां चर्थाला के पास नगमकुलनगरा हिस्से में यह झगडा हुआ था ।

इसमें कुछ और लोग घायल हुए हैं । पुलिस ने इस मामले में एस.डी.पी.आई.के ८ कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है । एस.डी.पी.आई. जिहादी संघठन पी.एफ.आई. का राजनीतिक संगठन है ।

इस घटना के बाद केरल के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के.सुरेंद्रन ने इस हत्या के लिए पी.एफ.आई. को उत्तरदायी ठहराया है । इस घटना के विरोध में भाजपा और अन्य हिंदुत्वनिष्ठ संगठनों ने २५ फरवरी को बंद का आवाहन किया था ।