|
वेटिकन सिटी – अगर यूरोप में मुसलमान शरणार्थियों की ऐसी ही बाढ जारी रही, तो जल्द ही विश्व भर में इस्लामी आक्रमण आरंभ हो जाएंगे । ७५ वर्षीय अफ्रीकी कार्डिनल रॉबर्ट सारा ने मांग की है कि, वेटिकन सिटी को इस प्रकरण में हस्तक्षेप करना चाहिए, इस कारण पोप फ्रांसिस ने रॉबर्ट सारा को पदच्युत कर दिया है ।
#PopeFrancis accepts the resignation of Cardinal Robert Sarah as Prefect of the Congregation for Divine Worship and the Discipline of the Sacraments. https://t.co/whAxactN6h
— Vatican News (@VaticanNews) February 20, 2021
उन्होंने यह मांग वर्ष २०१९ में की थी । रॉबर्ट सारा अफ्रीका के देश, गिनी के हैं । पिछले २० वर्षों से उन्होंने वेटिकन सिटी में प्रमुख पदों पर कार्य किया है । वे वर्तमान में स्थानीय पूजा और धार्मिक संस्कारों के प्रभारी थे । खास बात यह है कि, चर्च के कानून के अनुसार, कोई भी पादरी ७५ वर्ष के बाद अपने पद पर नहीं रह सकता है ।
Today, the Pope accepted the resignation of my office as Prefect of the Congregation for Divine Worship after my seventy-fifth birthday. I am in God's hands. The only rock is Christ. We will meet again very soon in Rome and elsewhere. +RS pic.twitter.com/6ywOlLnfDE
— Cardinal R. Sarah (@Card_R_Sarah) February 20, 2021
यद्यपि, पोप की अनुमति से ७५ वर्षों के बाद कुछ पादरी पद पर बने रहे ; तथापि रॉबर्ट सारा को यह अनुमति नहीं दी गाई । मुसलमान शरणार्थियों पर उनके बयान को इसके पीछे का कारण बताया जाता है ।