नेताजी सुभाषचंद्र ही नहीं, तो देश के असंख्य क्रांतिकारियों ने देश के लिए प्राणों का बलिदान दिया है । इतना होते हुए केवल ‘एक’ ही नेता का चित्र नोट पर क्यों ?, ऐसा प्रश्न हमेशा ही भारतीयों के मन में आता है !
चेन्नई (तामिलनाडू) – मद्रास उच्च न्यायालय ने भारतीय नोटों पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस का चित्र छापने के लिए केंद्र सरकार को आदेश देने की मांग करने वाली याचिका रद्द कर दी । न्यायालय ने कहा कि, ऐसा आदेश नहीं दिया जा सकता; लेकिन किसी भी महान नेता और व्यक्ति द्वारा दिए बलिदान की ओर अनदेखी नहीं की जा सकती, ऐसा भी स्पष्ट किया । उसी समय सरकार को भी इस पर विचार करने को कहा । यह याचिका के.के. रमेश ने प्रविष्ट की थी ।