मनुष्य का मंगल पर जाने के प्रयास का भाग !
विज्ञान द्वारा यान भेजकर अन्य ग्रहों पर जीवन था क्या ? या है क्या ? इसकी खोज की जा रही है; लेकिन हिंदूओं के धर्मशास्त्र के अनुसार ‘अनेक ब्रम्हांड हैं और उसमें जीवन है’, ऐसा बताया गया है और ऋषि- मुनि, संत, महात्माओं ने इसका अनुभव भी लिया है और ले रहे हैं । पृथ्वी के व्यक्ति द्वारा योग्य साधना करने पर वे भी इसका अनुभव ले सकते हैं; लेकिन विज्ञान को यह सिद्ध करने में सहस्रो वर्ष लगेंगे या वे साध्य कर पाएंगे, ऐसी अपेक्षा नही कर सकते !
वाशिंगटन (अमेरिका) – अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने ‘मंगल ग्रह पर जीवन था कि नही ?’ यह खोजने के लिए चालू की गई योजना के अंतर्गत भेजे गए ‘पर्सिवरेन्स’ नामक रोवर की मंगल ग्रह पर सफलता पूर्वक लैंडिंग की गई । मंगल ग्रह के जेजेरो क्रेटर इस दुर्गम भाग में रोवर को उतारा गया । नासा ने ७ माह पहले यह रोवर भेजा था । इस रोवर की लैंडिंग के कारण अमेरिका मंगल पर सबसे अधिक रोवर भेजने वाला पहला देश बन गय है ।
पर्सिवरेन्स रोवर ने मंगल की भूमि पर उतरते ही भेजा गया पहला चित्र नासा ने ट्वीटर पर पोस्ट किया है । नासा ने कहा है कि जीवन की खोज करने के लिए यह रोवर मंगल ग्रह के ऊपर की मिट्टी और पत्थर के नमूने लेकर आने वाला है । आगे के कुछ वर्षों तक वह मंगल पर रहने वाला है ।
Touchdown confirmed. The #CountdownToMars is complete, but the mission is just beginning. pic.twitter.com/UvOyXQhhN9
— NASA (@NASA) February 18, 2021
Good things come to those who persevere. Congrats @NASA and @NASAPersevere on a successful landing! https://t.co/41kTmqEljC 🎆 pic.twitter.com/iRZnKRfAdB
— Google (@Google) February 19, 2021
After 203 days and 300 million miles, our @NASAPersevere landed on Mars at 3:55 p.m. EST on Feb. 18. After spending some time checking out its systems, it'll be rolling across the Red Planet, looking for signs of ancient Martian life. https://t.co/3Tr7doXdJS pic.twitter.com/FhwoXz5l4n
— NASA (@NASA) February 19, 2021
इस समय के दौरान, रोवर जीवन के संकेतों की खोज करेगा और मंगल से नमूने लेकर पृथ्वी पर लौटेगा । जो भविष्य में मनुष्य के मंगल पर जाने का मार्ग प्रशस्त करेगा ।
Indian-American Swati Mohan spearheads NASA rover landing on mars
|