|
सीतापुर (उत्तर प्रदेश) – १६ फरवरी को यहां कट्टरपंथियों द्वारा किए गए चाकू के हमले से ‘बडी संगत’ के महंत मुनि बजरंग दास गंभीर रूप से घायल हो गए । उन्हें लखनऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है । यहां की बाग में दवा के छिडकाव का विरोध करने पर महंत मुनि बजरंग दास के ऊपर कट्टरपंथियों द्वारा आक्रमण किया गया था । घटना में चार सुरक्षा गार्ड भी घायल हो गए । वर्तमान कारण जो भी हो, किन्तु मूल कारण भूमि विवाद है । इस उद्यान के स्थान पर विवाद है । महंत ने कुछ एकड जमीन को अवैध नियंत्रण से मुक्त कराया था । अत: उन्हें पुलिस द्वारा सशस्त्र पुलिस बल का संरक्षण भी दिया गया था । (यह दिखाता है कि, इस तरह की सुरक्षा कितनी अप्रभावी है ! – संपादक) पुलिस आरोपी लईक खान, उसके भाई सलमान और अतीक के अलावा अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है । इस घटना के बाद, जिलाधीश और पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय हिन्दुओं और मुसलमानों की एक शांति बैठक भी आयोजित की थी । (इस तरह की बैठकों का कट्टरपंथियों पर कोई प्रभाव नहीं पडता और हिन्दु पीडित होते ही रहते हैं । इसलिए, ऐसी शांति बैठकों को आयोजित करने के बजाय, प्रशासन को कट्टरपंथियों के बीच कानून की दहशत निर्माण करने के प्रयास करने चाहिए ! – संपादक)
महंत मुनि बजरंग दास पर चाकूओं से ताबड़तोड़ हमलाhttps://t.co/RiZwmOtBRR
— News18 Uttar Pradesh (@News18UP) February 16, 2021