आश्चर्य नहीं होगा यदि कुछ वर्षों में विश्व पाकिस्तान को एक ‘आतंकवादी देश’ घोषित करने से पूर्व ‘दिवालिया देश’ घोषित कर दे !
इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तानी संसद को बताया कि प्रत्येक पाकिस्तानी नागरिक पर १ लाख ७५ सहस्र रुपए का ऋण है । उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार के कार्यकाल में इस ऋण में ५४ सहस्र ९०१ रुपए की वृद्धि हुई है । यह राशि कुल ऋण का ४६% है । अर्थात, इमरान खान सरकार के सत्ता में आने से पूर्व प्रत्येक पाकिस्तानी नागरिक पर १ लाख २० सहस्र ९९ रुपए का ऋण था ।