अंतर्राष्‍ट्रीय ख्‍याति प्राप्‍त पॉप गायिका रिहाना द्वारा किसान आंदोलन का समर्थन

  • भारत सरकार ने की रिहाना की आलोचना

  • अभिनेत्री कंगना रनौत द्वारा विरोध

  • किसान आंदोलन पर अंतर्राष्‍ट्रीय चर्चा करके भारत की छवि को धूमिल करने का यह षड्‍यंत्र है । इसके लिए आवश्‍यक है कि सरकार अपने पक्ष को प्रभावशाली पद्धति से प्रस्‍तुत करे तथा आंदोलन में घुसपैठ करने वाले असामाजिक तत्‍वों की जानकारी सामने लाए !
अंतर्राष्‍ट्रीय ख्‍याति प्राप्‍त पॉप गायिका रिहाना ने किसान आंदोलन का समर्थन किया

नई देहली : अंतर्राष्‍ट्रीय ख्‍याति प्राप्‍त पॉप गायिका रिहाना ने ट्‌वीट कर देहली की सीमा पर चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन किया है । रिहाना पूछती हैं, हम किसान आंदोलन की बात क्‍यों नहीं कर रहे हैं? सीएनएन अमेरिकन समाचार संकेतस्‍थल (वेब साइट) पर किसान आंदोलन के स्‍थान पर इंटरनेट प्रतिबंध, यह सारांश लेते हुए किसानों के आंदोलन का समाचार दिया गया है । इस समाचार का उल्लेख करते हुए रिहाना ने यह ट्‌वीट किया ।

भारतीय अभिनेत्री कंगना रनौत ने रिहाना के ट्‌वीट का उत्तर दिया है । इसमें वह कहती हैं, कोई इसके संबंध में बात नहीं करता है; क्‍योंकि आंदोलनकारी किसान नहीं हैं, वे आतंकवादी हैं, जो भारत को विभाजित करने का प्रयास कर रहे हैं । आप मूर्ख हैं, हम आपके समान अपना देश बेचने नहीं जा रहे हैं ।

तथ्‍यों को समझे बिना प्रतिक्रिया देना अनुचित ! – भारत सरकार

भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी रिहाना की आलोचना की है । उन्‍होंने कहा, विख्‍यात व्‍यक्‍तियों द्वारा सनसनी उत्‍पन्‍न करने के लिए सोशल मीडिया के हैशटैग एवं वक्‍तव्‍यों द्वारा लोगों को आकर्षित करना उचित नहीं है, क्‍योंकि यह दायित्‍वशून्‍यता दिखाता है ।

इस प्रकार, इस प्रकरण पर टिप्‍पणी करने से पूर्व (अधिकृत) सूत्रों से जानना उचित होता । भारत की संसद ने पूरी चर्चा के उपरांत कृषि विषयक कानून पारित किए हैं ।