नई देहली : ‘क्या देश का राष्ट्रीय ध्वज केवल प्रधानमंत्री का है ? पूरा देश राष्ट्रीय ध्वज से प्रेम करता है । जिसने देश के झंडे का अपमान किया है, उसे बंदी बनाएं’, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वक्तव्य पर किसान नेता राकेश टिकैत ने यह बात कही । मोदी ने कहा था, कि ट्रैक्टर की फेरी में राष्ट्रीय ध्वज का अपमान हुआ था ।
यह पूछे जाने पर कि क्या नए कृषि कानूनों पर सरकार एवं किसानों के मध्य चर्चा पुनः प्रारंभ होगी’, राकेश टिकैत ने कहा, ‘हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्मान करते हैं । हम उनसे यह अपेक्षा करते हैं कि वे किसानों के सूत्रों पर उचित हल निकालें; परंतु दबाव की राजनीति कर हम चर्चा के लिए तैयार नहीं होंगे । बंदूक का भय दिखा कर चर्चा नहीं की जा सकती । सरकार को बिना किसी पूर्व शर्त के बातचीत के लिए तैयार होना चाहिए ।