नई दिल्ली : १ फरवरी को संसद में होने वाला किसान मोर्चा रद्द कर दिया गया है । यह निर्णय दिल्ली में हुए हिंसाचार के बाद लिया गया है । भारतीय किसान संघ के बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा, “हम किसान आंदोलन के शहीदों के लिए देश भर में रैलियां करने जा रहे हैं ।” हम एक दिन का उपवास भी करने जा रहे हैं ।
राजेवाल ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, ‘सरकार के षडयंत्र के कारण ट्रैक्टर मोर्चा विफल हो गया । सरकार ने इसमें बाधा डालने का प्रयास किया है । मोर्चे में सम्मिलित ९९.९० प्रतिशत लोग शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे थे ; किंतु, कुछ अनावश्यक घटनाएं हुई । सरकार ने हमारे सामने कई बाधाएं खडी कीं ; किंतु, इसका कोई असर नहीं हुआ ।’